मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सावधान...आज सोच समझकर पंजाब जाएं, 3000 सरकारी बसों के पहिये जाम

02:36 PM Jun 27, 2023 IST

राजीव तनेजा/निस

Advertisement

मोहाली 27 जून

यदि आज आप पंजाब जाने का प्लान कर रहे हैं तो उसे कैंसिल कर दें। पंजाब में आज सरकारी बसें नहीं चलेंगी, जिससे आपको परेशानी हो सकती है। पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीएस कर्मचारी यूनियन पंजाब आज प्रदेशभर में बसों के पहिये जाम करेगी। मांगों को लेकर कर्मचारी 28 जून को पंजाब के मुख्यमंत्री आवास के सामने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। मंगलवार को रोडवेज-पनबस कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर आज सभी कॉन्ट्रेक्ट ड्राइवर और कंडक्टर हड़ताल पर रहेंगे। आज प्रदेश भर में 3000 बसों के पहिए जाम रहेंगे

Advertisement

संघ के प्रदेश अध्यक्ष रेशम सिंह गिल और महासचिव शमशेर सिंह ने बताया कि संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के साथ-साथ विभाग के एमडी और अन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक की थी. लेकिन इन बैठकों का नतीजा शून्य रहा, जिसके चलते कर्मचारियों ने पहिये जाम करने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों ने आधी रात से ही बसें बस स्टैंड या रोडवेज डिपो पर खड़ी कर दी । कर्मचारी नेताओं का कहना है कि अगर सरकार नहीं मानी तो वे हाईवे जाम करने जैसा कदम भी उठा सकते हैं.

Advertisement
Tags :
पंजाबपहियेसमझकरसरकारीसावधान…आज