For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

करें सावधानी से खास, बढ़े तरक्की की आस

07:44 AM Nov 14, 2024 IST
करें सावधानी से खास  बढ़े तरक्की की आस
Advertisement

शिखर चंद जैन
जल्दबाजी और आधे-अधूरे ज्ञान के आधार पर लिए गए निर्णय आपके कैरियर को नुक्सान पहुंचा सकते हैं। इसी प्रकार आपके व्यवहार और स्वभाव की कुछ कमियां भी आपकी कामयाबी की रह में रोड़े अटका सकती हैं। बेहतर होगा कि आप इनके प्रति समय रहते सतर्क हो जाएं।

Advertisement

भरोसा कोरी डिग्री पर

आज के प्रतियोगी युग में सिर्फ डिग्री के भरोसे जॉब मार्केट में कूद पड़ना आपको आगे चलकर बड़ी तकलीफ दे सकता है। माना कि एक अच्छी डिग्री औऱ प्रोफेशनल कोर्स आपको एक बढ़िया जॉब दिला सकते हैं, लेकिन आगे चलकर आपको तरक्की करनी है, तो तकनीक और नॉलेज के मामले में खुद को लगातार अपडेट करना होगा। नई स्किल सीख अपने आपको हुनरमंद बनाना होगा।

बार-बार जॉब बदलना

आप एक प्रतिष्ठित कम्पनी में काम कर रहे हैं और कहीं जरा सी अधिक सैलरी का ऑफर आते ही वहां चले गए, यह गलत रवैया है। ऐसे में रेपुटेशन खराब होती है। जब आप बार-बार असंतुष्ट होकर या जरा सी अधिक सैलरी के लिए नौकरियां बदलते जाएंगे तो नियोक्ता आपको लेकर संशय में रहेगा। कोई भी कम्पनी जिम्मेदारी वाला जॉब देने से कतराएगी।

Advertisement

पैशन को प्रोफेशन बनाना

पैशन को प्रोफेशन बनने की सोच रहे हैं तो जब तक आप अपने काम में अच्छी तरह पारंगत न हों तब तक पैशन के बूते प्रोफेशन चुनने की गलती न करें। जॉब मार्केट में उन्हीं लोगों की कद्र होती है, जिनकी अपने काम पर पकड़ होती है। इसलिए जीवन के लक्ष्य पूरे करने को नियमित आय वाले बिजनेस-प्रोफेशन को ही चुनना चाहिए। अगर आपको गिटार बजाना पसंद है, बागवानी या ड्राइंग अच्छी लगती है, तो आप क्रमश: बैंड के मेम्बर, नर्सरी केयरटेकर या आर्टिस्ट बन सकते हैं। लेकिन जोश के चलते पर्याप्त आय न होने पर निर्णय पर पछताना पड़ता है।

खुलकर न बोलना

इंट्रोवर्ट और संकोची स्वभाव का होना आपकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए नुकसानदायक साबित होगा। ऐसे में आप कहीं भी अपनी प्रतिभा का सही परिचय नहीं दे पाएंगे और लोगों से मिलने-जुलने में भी कतराएंगे। एक कमजोर सेल्स पर्सन साबित हो सकते हैं। न तो जॉब मार्केट में खुद को बेच पाएंगे और न ही अपनी कंपनी की सर्विसेज या प्रॉडक्ट को। ै आप कम्पनी की मीटिंग,सेमिनार और कॉन्फ्रेंस में या बॉस के सामने भी विचार नहीं रख पाएंगे। कर्मियों की भीड़ का हिस्सा भर रह जाएंगे और बड़े पद तक नहीं पहुंच पाएंगे।

अपनी क्षमता को लेकर शंका

अगर आपको अपना कैरियर चमकाना है और निरंतर तरक्की करनी है अपनी एफिशिएंसी के प्रति आशंकित रहने की आदत छोड़ दें। कम्फर्ट जोन से बाहर आएं और चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियां आगे बढ़कर स्वीकार करें। अपनी कार्यक्षमता के प्रति सशंकित रहने वाले स्कूल के बैक बेंचर्स जैसे होते हैं। बॉस जब भी कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देना चाहते हैं तो घबराकर बहाने बनाते हैं। ऐसे लोग पूरी जिंदगी एक सामान्य कर्मचारी के रूप में ही काट देते हैं और कभी टीम लीडर नहीं बन पाते।

बिना प्लानिंग काम करना

याद रखें, किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समुचित योजना बनानी जरूरी होती है, मार्ग में आने वाली मुश्किलों का पूर्वानुमान लगाना होता है। कोई अड़चन आने पर कौन सी योजना पर काम करेंगे यह तैयारी रखनी होती है। प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ने के लिए ब्लूप्रिंट बनाएं और उसमें परिस्थितियों के मुताबिक बदलाव करते रहें।

ये आदतें भी कैरियर की दुश्मन

* किसी से सलाह लिए बिना बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय लेना। कोई भी निर्णय अकेले लेने पर उसमें खामियां रह जाने की गुंजाइश होती है। इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
* बॉस से टेढ़ी भाषा में बात करना या कड़क ईमेल से नाराजगी जताना।
* ड्रेसिंग सैंस न होना। लटकी हुई शर्ट, गंदी जुराब, बिना पॉलिश के जूते व बढ़ी हुई दाढ़ी लेकर ऑफिस पहुंच जाना।
* ऑफिस में बॉस के लिए अंटशंट बोलना, गाली-गलौज वाली सड़क छाप भाषा का इस्तेमाल करना।

Advertisement
Advertisement