वाल्मीकि चौपाल के लाखों हजम करने बारे बीडीपीओ नहीं दे सके संतोषजनक जवाब
अम्बाला शहर, 16 दिसंबर (हप्र)
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में गांव तलरेहडी रांगडान के पूर्व सरपंच द्वारा वाल्मीकि चौपाल के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये की राशि हड़प करने संबंधी शिकायत पर जब बीडीपीओ बराड़ा संतोषजनक जवाब न दे पाए तो मंत्री रणबीर गंगवा द्वारा इस मामले की जांच एसडीएम बराड़ा को करने के आदेश दिए गये हैं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण भवन व सड़क विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने एजेंडे में शामिल 12 शिकायतों को सुना। इनसे में से उन्होंने मौके पर 7 का समाधान किया गया और शेष 5 शिकायतों के समाधान से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर अगली मीटिंग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर मुलाना की विधायक पूजा चौधरी, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, भाजपा जिला प्रधान मनदीप राणा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया, नगर निगम कमीशनर सचिन गुप्ता, पूर्व भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा सहित कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान पैसे लेकर भी प्लाट किसी और को बेचने के मामले में मंत्री ने पुलिस को आदेश दिए कि एक सप्ताह के अंदर निशानदेही आदि करवाकर शिकायतकर्ता को या तो उसकी पेमेंट दिलवाई जाए या आरोपित व्यक्ति की प्रापर्टी से रिकवरी करवाकर कानूनी कार्रवाई की जाए। बैठक में सेक्टर-9 अम्बाला शहर में बरसाती पानी की निकासी और सीवरेज सिस्टम ठीक नहीं होने तथा पीने के पानी की भी समस्या का भी मुद्दा उठा। पैसे लेकर प्लाट नहीं देने के एक अन्य मामले मेंं मंत्री रणबीर गंगवा ने एसएचओ को आदेश दिए कि दोनों पक्षों को बुलाकर उनसे बातचीत करे और शिकायतकर्ता को उसकी धनराशि दिलवाएं।
इस मामले के समाधान में जिला कष्ट निवारण समिति के 2 सदस्यों चंद्रमोहन फौजी तथा साहब सिंह मोहड़ी का भी सहयोग लिया जाए। इसी प्रकार अन्य समस्याओं पर भी मंत्री ने मौके पर ही निर्देश दिए।