बीसीसीआई का डोमेस्टिक कैलेंडर जारी, चंडीगढ़ को मिली 66 मैचों की मेजबानी!
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 18 जून (हप्र)
बीसीसीआई ने अपने आगामी क्रिकेट सीजन 2023-24 के लिये कैलेंडर जारी कर दिया है। बीसीसीआई का डोमेस्टिक सीजन दलीप ट्रॉफी के साथ 28 जून, 2023 से शुरु होगा। चंडीगढ़ को विभिन्न टूर्नामेंट्स के लिये कुल 66 मैचों की मेजबानी दी गई है। अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के 15 लीग मैचों की मेजबानी चंडीगढ़ 12 अक्तूबर से 20 अक्तूबर के बीच करेगा। 28 अक्तूबर से 9 नवंबर की अवधि में अंडर-23 के 21 लीग मैच चंडीगढ़ में आयोजित किये जायेंगे। सीनियर विजय हजारे ट्रॉफी के लिये कुल 21 लीग मैच 23 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे। इनके अलावा यूटीसीए रणजी ट्रॉफी के 4, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के 3 और कूच बिहार ट्रॉफी के 2 मैचों की मेजबानी भी करेगा।
चंडीगढ़ को मिली मेजबानी के लिये यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि वे बीसीसीआई का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय अकेडमी के बच्चों को बाहर से आने वाले खिलाड़ियों से कुछ बेहतर सीखने का मौका मिलेगा।