For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

BCCI Awards : सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम पुरस्कार, बुमराह सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर

10:35 PM Feb 01, 2025 IST
bcci awards   सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम पुरस्कार  बुमराह सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर
Advertisement

मुंबई, एक फरवरी (भाषा)

Advertisement

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को ‘कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 51 वर्षीय तेंदुलकर के नाम खेल के इतिहास में टेस्ट और वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 24 साल तक चली मेरी क्रिकेट यात्रा कभी भी मेरी नहीं रही, यह हर कोच के मार्गदर्शन, हर साथी के भरोसे, हर प्रशंसक के अटूट समर्थन और मेरे परिवार के विश्वास, प्यार और बलिदान का परिणाम है।''

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार खेल और उन लोगों को वापस देने की याद दिलाता है जिन्होंने मुझे सब कुछ दिया। मुझे खुले दिल और असीमित सीमाओं के साथ भारत के लिए बल्लेबाजी करने का मौका देने के लिए बीसीसीआई और हर क्रिकेट प्रेमी को धन्यवाद। तेंदुलकर की 16 साल की उम्र में पदार्पण से लेकर वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाला पहले बल्लेबाज बनने तक की यात्रा निरंतर उत्कृष्टता की खोज रही और जिसमें वह 200 टेस्ट खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर बने रहे।

वहीं 31 वर्षीय बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी रहे, उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए। दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में 2023-24 की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का पुरस्कार जीता। ‘आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर' रहीं मंधाना ने 2024 कैलेंडर वर्ष में चार शतक के साथ 743 रन बनाए हैं।

28 वर्षीय मंधाना ने 57.86 के औसत और 95.15 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट के साथ भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अश्विन ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, ‘‘जब मैं आईपीएल के लिए ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरा तो मुझे अहसास हुआ कि मेरी उंगलियां अब भी गेंदबाजी करने के लिए मचल रही हैं। पूरा करियर मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही है और सचिन तेंदुलकर के साथ मंच साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। चेन्नई में गली क्रिकेट खेलने वाले एक लड़के के लिए यह एक सपना था। ''37 वर्षीय अश्विन ने नवंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने घरेलू मैदान पर भारत के टेस्ट में 12 साल के वर्चस्व में एक निर्णायक भूमिका निभाई जिसने लगातार 18 श्रृंखला जीतीं।

नए खिलाड़ियों में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने फरवरी 2024 में राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपने तेज-तर्रार अर्धशतक के लिए पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का पुरस्कार जीता। महिलाओं में आशा शोभना को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने जून 2024 में बेंगलुरु में अपने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 रन देकर चार विकेट झटके और भारत को 143 रन से जीत दिलाने में मदद की थी। 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी मंधाना को वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी के पदक से भी सम्मानित किया गया।

अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को 13 मैच में 24 विकेट लेने के लिए वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने के लिए पदक से सम्मानित किया गया। तनुष कोटियान ने 2023-24 सत्र में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया। कोटियान को 2023-24 सत्र में घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी दी गई।

इस 26 वर्षीय ऑलराउंडर ने 2023-24 में मुंबई के 42वें रणजी ट्रॉफी खिताब के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैच में 29 विकेट चटकाने के अलावा एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 41.83 के औसत से 502 रन भी बनाए। मुंबई क्रिकेट संघ को बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार दिया गया। मुंबई ने पिछले सत्र में रिकॉर्ड में इजाफा करने वाला 42वां रणजी खिताब जीतने के बाद 27 साल बाद ईरानी ट्रॉफी भी जीती।

मुंबई को रणजी ट्रॉफी, अंडर-16 विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी, अंडर-14 पश्चिम क्षेत्र ट्रॉफी, सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी, महिला अंडर-19 एकदिवसीय ट्रॉफी, बापुना कप टी20 टूर्नामेंट और पुरुष अंडर-19 अखिल भारतीय टूर्नामेंट जैसे खिताब जीतने के लिए बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी के लिए चुना गया। मुंबई की टीम कूच बेहार अंडर-19 ट्रॉफी और वीनू मांकड़ अंडर-19 ट्रॉफी में उप विजेता भी रही। इंदौर के अक्षय टोटरे को घरेलू क्रिकेट सत्र में सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार दिया गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement