बीसीए के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
09:17 AM Jan 22, 2025 IST
पानीपत (हप्र) : पानीपत में एक कॉलेज में पढ़ने वाले बीसीए के छात्र ने सोमवार शाम को पश्चिम एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले छात्र ने रेलवे लाइन पर खड़े होकर पिता व कुछ दोस्तों को वीडियो कॉल भी की, हालांकि पिता ने बेटे को समझाया कि वह ऐसा न करें। वीडियो कॉल के बाद पिता व कॉलोनी के लोग गाड़ियों से पहुंचे और रास्ते में डायल 112 पर भी पुलिस को सूचित किया गया। युवक की सही लोकेशन का पता नहीं चल पाया। परिजन युवक को फोन करते रहे, बाद में फोन जीआरपी ने उठाया और हादसे की सूचना दी कि ट्रेन के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो उसकी पहचान राजीव निवासी नलवा कॉलोनी के रूप में की। जीआरपी ने सिविल अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
Advertisement
Advertisement