‘ग्रेटर नोएडा, मोहाली की तरह विकसित किया जाये बीबीएन’
बीबीएन (निस)
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न उद्योग संगठनों ने आज बद्दी में प्रेस वार्ता के दौरान आपदा के दौरान आ रही दिक्कतों का बखान किया वहीं सरकारों से अनुरोध किया कि अगले दो दशकों को सामने रख कर विकास व अधोसंरचना का खाका तैयार किया जाये। हाल की प्राकृतिक आपदा में जिस प्रकार एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला पुल टूटने व सड़कें ध्वस्त होने से टापू बन गया। अंतरराष्ट्रीय उद्योग संगठन फेडरेशन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री के बैनर तले इस संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें लघु उद्योग भारती, हिमाचल दवा निर्माता उद्योग संघ, बीबीएन पैकेजर्स एसोसिएशन, प्रदेश अग्रवाल सभा, नालागढ़ उद्योग संघ, बद्दी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, एफआईआई, संयुक्त व्यापार मंडल व हिम औद्योगिक कल्याण सभा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एचडीएमए के चेयरमैन सतीश सिंगला ने कहा कि क्षेत्र का विकास ग्रेटर नोएडा व मोहाली (गमाडा) की तरह होना चाहिए।