मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीबीएन मैसेंजर ने एल्यूबी सुपर फाइटर को 21 रन से हराया

08:06 AM Apr 05, 2025 IST
बद्दी में चौहन्स बी.बी.एन. क्रिकेट लीग-5 का गुब्बारे छोड़कर शुभारभ करते विधायक नालगढ़ हरदीप बावा एसपी बद्दी विनोद कुंमार और अन्य।-निस

बीबीएन, 4 अप्रैल (निस )
बद्दी के निमंत्रण पैलेस में बद्दी बरोटीवाला नालगढ़ इंडस्ट्रीस एसोसिएसन द्वारा आयोजित चौहन्स बी.बी.एन. क्रिकेट लीग का शुभारंभ आज नालागढ़ के विधायक बाबा हरदीप सिंह ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महासचिव यशवंत गुलेरिया और मुकेश जैन ने उन्हें सम्मानित किया। मुकेश जैन ने बताया कि इस लीग 5 में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी। एस.पी. बद्दी विनोद धीमान ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए नशे के प्रति जागरूक किया। आज खेले गए पांच मैच में प्रथम मैच बी.बी.एन.लायंस और रॉयल टाइटन में खेला गया। मेजबान बी.बी.एन.लाइंस के रॉयल टाइटन को 11 रनों से हराया। नवजोत सिंह बी.बी.एन.लाइंस को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। दूसरा मैच वायस ऑफ बद‍्दी और रॉयल वरियर्स में खेला गया। जिसमें वायस ऑफ बद्दी ने चार रनों से रॉयल वरियर्स को हराया। वॉइस ऑफ बद्दी के विकास को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। तीसरा मैच बी.बी.एन. मैसेंजर (द बद्दी प्रैस क्लब) और एल्यूबी सुपर फाइटर में खेला गया। टॉस बीबीएन मैसेंजर ने जीता तथा 10 ओवर में चार विकेट खो कर 121 रन बनाये। जवाब में एल्यूबी सुपर फाइटर 121 रन का पीछा करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 100 रन ही बना पाई।

Advertisement

Advertisement