बीबीएन को स्वच्छ रखने के लिए पांच जोन में बांटा गया : सोनाक्षी
बीबीएन, 5 अप्रैल (निस)
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण (बीबीएनडीए) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर की अध्यक्षता में आज बीबीएनडीए कार्यालय बद्दी में विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिवों के साथ बीबीएन को स्वच्छ रखने के दृष्टिगत एक बैठक का आयोजन किया
गया। सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में घर-द्वार से कचरा एकत्रित करने के लिए जेबीआर एनवायरमेंट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य लोगों को आसपास के क्षेत्र में कूड़े-कचरे की डंपिंग करने से रोकना है ताकि बीबीएन क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर रखने में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा कि बीबीएन को स्वच्छ रखने के लिए पांच जोन में बांटा गया है जिसके अंतर्गत आज 2 और 3 जोन में आने वाले लगभग 15 पंचायत सचिवों के साथ क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए योजना पर विचार-विमर्श किया गया।
उन्होंने कहा कि बद्दी के केंदूवाल में नगर परिषद बद्दी द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र स्थापित किया गया है। उन्होंने क्षेत्र के कचरे को एकत्रित कर संयंत्र तक लाने व इसके निष्पादन के सम्बन्ध में जेबीआर कंपनी को उचित दिशा-निर्देश भी दिए।