For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

BBMB ROW: भगवंत मान ने नंगल डैम की सुरक्षा के लिए CISF की तैनाती का विरोध किया

02:26 PM May 22, 2025 IST
bbmb row  भगवंत मान ने नंगल डैम की सुरक्षा के लिए cisf की तैनाती का विरोध किया
मीडिया से बात करते सीएम भगवंत मान। वीडियोग्रैब
Advertisement

चंडीगढ़, 22 मई (भाषा)

Advertisement

BBMB ROW: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नंगल बांध की सुरक्षा के लिए CISF के 296 जवानों की टुकड़ी तैनात करने के केंद्र सरकार के कदम की बृहस्पतिवार को निंदा की। केंद्र सरकार के कदम पर सवाल उठाते हुए मान ने पूछा कि जब पंजाब पुलिस बांध की सुरक्षा कर रही है तो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों को तैनात करने की क्या जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह शनिवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री को लगता है कि पंजाब पुलिस अक्षम है।

Advertisement

नंगल बांध के पानी के बंटवारे को लेकर पंजाब और हरियाणा के मध्य गतिरोध के बीच केंद्र ने बांध को आतंकवाद रोधी सुरक्षा प्रदान करने के लिए CISF के 296 कर्मियों की टुकड़ी की तैनाती को मंजूरी दी है। इन जवानों की तैनाती के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) को CISF के पक्ष में 8,58,69,600 करोड़ रुपये की राशि जमा करने को कहा गया है।

मान ने बृहस्पतिवार को संगरूर में मीडियाकर्मियों से कहा कि CISF कर्मियों की तैनाती में प्रतिवर्ष 8.58 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने इस संबंध में केंद्र के पत्र की प्रति दिखाई। मान ने कहा, ‘‘वे कहते हैं कि या तो BBMB इस राशि का भुगतान करेगा या पंजाब करेगा। जब पंजाब पुलिस बांध को निशुल्क सुरक्षा प्रदान कर रही है तो इसकी क्या जरूरत है? हम पैसा क्यों देंगे।''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस कदम का कड़ा विरोध करता हूं। हम न तो BBMB के माध्यम से और न ही पंजाब सरकार के खजाने से पैसा देने देंगे।'' सुरक्षा घेरा तैनात करने के केंद्र के इरादे पर सवाल खड़ा करते हुए मान ने कहा कि क्या वह पंजाब के पानी का हिस्सा ‘चुराना' चाहता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसा नहीं होने देंगे।''

मान ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ समेत पार्टी के नेताओं से सवाल किया कि क्या केंद्र का यह कदम उनकी स्वीकृति से उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र को इस निर्णय को वापस लेना चाहिए। यह बांध पंजाब के क्षेत्र में आता है। अगर पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा कर सकता है तो बांध की सुरक्षा क्यों नहीं कर सकता।''

वर्तमान में पंजाब पुलिस नंगल बांध को सुरक्षा प्रदान कर रही है, जो रूपनगर जिले में भाखड़ा बांध के नीचे की ओर स्थित है। इससे पहले जब पंजाब सरकार ने हरियाणा को और पानी देने से इनकार कर दिया था तो राज्य पुलिस ने नंगल बांध पर सुरक्षा बढ़ा दी थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement