मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुछ देर की बरसात से डूबा बावल शहर

07:48 AM May 30, 2025 IST
बावल के सर छोटूराम चौक पर जमा बरसाती पानी के बीच से गुजरते लोग। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) :

Advertisement

जिला प्रशासन ने वर्षा का दौर शुरू होने से पहले सभी नालों व खालों की पूर्ण सफाई के आदेश संबंधित विभाग को दिये थे, लेकिन बावल में हुई 15 मिनट की वर्षा ने पालिका की पोल खोलकर रख दी। सर छोटूराम चौक, अंबेडकर चौक, प्राणपुरा रोड व पालिका कार्यालय के निकट जमा पानी से शहर डूब गया। इस गंदे पानी के बीच से वाहन व पैदल लोगों को गुजरने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। तेज गति से जाते हुए वाहन लोगों के कपड़ों पर कीचड़ फेंक रहे हैं। बावल के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस समस्या से तुरंत छुटकारा दिलाया जाए। जलभराव के कारण दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं।

Advertisement
Advertisement