बावा लाल जी के सेवकों ने निकाली प्रभात फेरी
यमुनानगर, 22 नवंबर (हप्र)
महंत श्रीराम सुंदर दास जी महाराज के जन्मोत्सव व मंदिर में स्थापित सभी 22 मूर्तियों के स्थापना दिवस समारोह को लेकर निकाली जा रही प्रभात फेरियाें का आज मॉडल टाउन, प्रेम नगर व रंजीत कॉलोनी में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्रद्धालु भजनों पर जमकर झूमे। नगर निगम पार्षद विनोद मरवाह ने भी परिवार के साथ प्रभात फेरी का स्वागत कर पूजा अर्चना की। ठंड के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालु प्रभात फेरी में शामिल हुए। श्रद्धालु राजकुमार शर्मा के निवास स्थान से आरंभ हुई प्रभात फेरी का समापन रंजीत कॉलोनी निवासी कैलाश मेहता के निवास स्थान पर हुआ। श्रीलाल द्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश मेहता व वरिष्ठ उप प्रधान योगेश शर्मा ने बताया कि मंदिर में 2 व 3 दिसंबर को होने वाले समागम की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। प्रभातफेरी में रजनीश तलवार, दीपिका तलवार, राजेंद्र भाटिया, अंजू कपूर, योगेश कपूर, विक्की बग्गा, सुनील बंधु, राजकुमार ओबरॉय, राजन मल्होत्रा, विकास मल्होत्रा, राज भाटिया मौजूद थे।