मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा पर कपाल मोचन के सरोवरों में स्नान आज

08:28 AM Nov 15, 2024 IST
यमुनानगर के मेला कपाल मोचन में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब। -हप्र

सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 14 नवंबर
अंतर राज्यीय ऐतिहासिक कपाल मोचन मेला पूरे यौवन पर है। मेले में आठ लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर यहां के तीनों सरोवरों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है।
जिला प्रशासन ने जहां इसको लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं, वहीं 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों द्वारा सामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। श्री कपाल मोचन-आदिबद्री मेले में बड़ों के साथ-साथ युवा भी मनचाही मुरादें मांग रहे हैं। सर्दी के मौसम में मीठी-मीठी धूप के बीच में सरोवरों में गोते लगा रहे हैं।
कपाल मोचन मेले में जहां एक ओर बड़े-बुजुर्ग श्रद्धालु दूर-दूर से कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरजकुंड सरोवर में स्नान करने व मनचाही मुरादें मांगने आते हैं, वहीं आज का युवा वर्ग भी मेले के इन तीनों पवित्र सरोवरों में स्नान करने के लिए आतुर है।
पंजाब के मानसा से आए लाल सिंह ने कहा कि वे पिछले कई सालों से कपाल मोचन मेले में आ रहे हैं और तीनों सरोवरों में स्नान कर धर्म लाभ कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान पर आने से श्रद्धालुओं की मनचाही मुरादें पूरी होती है। उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष बेहतर प्रबंध किए जाते हैं, लेकिन इस बार सभी प्रबंध चाहे वह साफ-सफाई हो, सुरक्षा व्यवस्था आदि बेहतरीन तरीके से किए गये हैं।
मानसा के ही कुलविन्द्र सिंह ने कहा कि तीर्थराज श्री कपाल मोचन स्थल श्रद्धालुओं के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं, यह स्थल उनकी आस्था और विश्वास से जुड़ा हुआ है।
नारायणगढ़ से आए कुलविन्द्र सिंह ने कहा कि कपाल मोचन स्थल में स्थित इन सरोवरों में स्नान करके जहां मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं, वहीं इस मेले में धार्मिक संस्कृति के बारे में भी विस्तार से पता चलता है। उन्होंने बताया कि सरोवरों में स्नान करने के बाद मंदिरों व गुरुद्वारे में माथा टेकते हैं तथा अपनी मनपसंद चीजें खरीदते हैं।
उन्होंने भी प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों एवं व्यवस्थाओं की सराहना की। गांव रम्बा से आए डॉ. मनप्रीत सिंह ने कहा कि वे पिछले कई सालों से कपाल मोचन आ रहे हैं।
इस बार भी वे संगत के साथ कपाल मोचन में आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कपाल मोचन में सुरक्षा, साफ-सफाई, पीने के पानी, शौचालय जैसी अनेक प्रकार की सुविधाओं की श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई है। श्री कपाल मोचन मेला में आए युवाओं मनप्रीत सिंह, जितेंद्र सिंह, रामकुमार, जसबीर सिंह आदि ने बताया कि इस मेले में लगी प्रदर्शनी से भी हमें काफी कुछ देखने को मिला है, जिससे उन्हें पता चला है कि हरियाणा सरकार जनकल्याण के लिए क्या-क्या योजनाएं चला रही है।
पंजाब के बठिंडा से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि वे प्रतिवर्ष कपाल मोचन में आकर लंगर की सेवा करते हैं। इस बार भी लंगर की सेवा कर रहे हैं। उनके द्वारा लगाए गए लंगर में काफी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लंगर लगाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं आई है और प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है।

Advertisement

सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही नजर

पूरा मेला क्षेत्र को चार सेक्टरों में बांटकर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारियों द्वारा 24 घंटे नजर रखी जा रही है।

Advertisement
Advertisement