For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bathinda road accident: बठिंडी के तलवंडी साबो के पास नाले में गिरा ट्रक, एक की मौत

10:19 AM May 30, 2025 IST
bathinda road accident  बठिंडी के तलवंडी साबो के पास नाले में गिरा ट्रक  एक की मौत
नाले में गिरा ट्रक। ट्रिब्यून
Advertisement

बठिंडा, 30 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Bathinda road accident: पंजाब के बठिंडा जिले के सब-डिवीजन तलवंडी साबो के गांव जीवन सिंह वाला के पास स्थित लसाड़ा नाले में शुक्रवार सुबह एक और दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 6 बजे सीमेंट से भरा एक ट्राला अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा, जिससे ट्राले में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई।

गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी नाले में एक बस के गिरने से एक बच्चे समेत कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई घायल हुए थे। तब से गांववासी इस पुल को चौड़ा करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गांववासियों का आरोप है कि पुल चौड़ा करने की बजाय वहां केवल स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं, जो उल्टे हादसों की वजह बन रहे हैं।

Advertisement

मौके पर पहुंचे लोग। ट्रिब्यून

प्रशासन की ओर से ट्राले और उसमें फंसे कंडक्टर को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, हादसे के वक्त ट्राले का ड्राइवर छलांग लगाकर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement