बठिंडा पुलिस ने पंचायत चुनाव के दौरान उपद्रवियों के खिलाफ 3 मामले किए दर्ज
बठिंडा, 17 अक्तूबर (निस)
बठिंडा पुलिस ने पंचायत चुनावों के दौरान विभिन्न पुलिस स्टेशनों द्वारा पंचायत चुनावों के दौरान जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ 3 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस स्टेशन नथाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ और पुलिस स्टेशन दयालपुरा में 8 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
पंचायत चुनाव के मद्देनजर बठिंडा जिले के अंतर्गत गांव भोडीपुरा थाना दयालपुरा, गांव नरुआना थाना सदर बठिंडा और गांव चक फतेह सिंह वाला थाना नथाना ने वोटों की गिनती के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने कानून अपने हाथ में लेते हुए पुलिस प्रशासन और चुनाव कर्मचारियों के साथ हाथापाई की, बंधक बनाने की कोशिश की और पुलिस पर ईंटों से हमला किया था। पुलिस की सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस पर हुए पथराव से सीआईए 1 के इंचार्ज नवरीत सिंह समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इस हमले के दौरान घायल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
एसएसपी बठिंडा ने कहा कि पुलिस ने कानूनी दायरे में रहकर हवाई फायरिंग की और भीड़ को तितर-बितर किया। हवाई फायरिंग के दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ। जिन लोगों ने पंचायत चुनाव की कार्रवाई को बाधित करने की कोशिश की है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।