For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बठिंडा फिल्म महोत्सव नवंबर में

06:23 AM Aug 11, 2024 IST
बठिंडा फिल्म महोत्सव नवंबर में

बठिंडा, 10 अगस्त (निस)
बठिंडा फिल्म फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले बठिंडा फिल्म महोत्सव का फोर्थ संस्करण नवंबर 2024 में होगा। इस बार फिल्म महोत्सव हवा, पानी, पृथ्वी और पर्यावरण को बचाने के प्रयासों और इसमें व्याप्त विभिन्न बुराइयों से संबंधित फिल्मों पर केंद्रित होगा। इस महोत्सव में किसी भी शैली की फिल्में भेजी जा सकती हैं। प्रेस क्लब बठिंडा में फेस्टिवल के बारे में जानकारी देते फेस्टिवल डायरेक्टर रणजीत सिंह संधू ने बताया कि यह फिल्म फेस्टिवल पंजाब में अपनी तरह का पहला फिल्म फेस्टिवल है जहां लघु फिल्में, फीचर फिल्में और वेब सीरीज भेजी जा सकती हैं। इस महोत्सव में फिल्में जमा करने के लिए कोई प्रवेश शुल्क या पंजीकरण शुल्क नहीं है। लघु फिल्मों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीतने वाली लघु फिल्म को 51000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सभी कैटेगरी में फिल्में भेजने की आखिरी तारीख 28 अक्तूबर है। दुनिया के किसी भी कोने से कोई भी फिल्म निर्माता बठिंडा फिल्म फेस्टिवल की वेबसाइट पर जा सकता है और अपनी फिल्में मुफ्त में भेज सकता है। इस अवसर पर बठिंडा फिल्म फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक सैनी, कोषाध्यक्ष महिंदर ठाकुर, फेस्टिवल इवेंट मैनेजर मनीष पांधी, एडवाइजरी बोर्ड से हरदर्शन सिंह सोहल और गुरसेवक सिंह चहल मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×