Bathinda Airport News : बठिंडा में हवाई सफर से पहले हड़कंप, महिला के पास मिला कारतूस, पुलिस ने किया गिरफ्तार
विकास कौशल/बठिंडा, 5 जून
Bathinda Airport News : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देशभर के एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच कड़ी की हुई है। इसी कड़ी में बठिंडा सिविल एयरपोर्ट पर एक महिला को रिवॉल्वर कारतूस के साथ दिल्ली जाने वाले विमान में चढ़ने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने जब महिला के पास मौजूद पर्स की तलाशी ली तो उसमें से रिवॉल्वर के चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत महिला को हिरासत में ले लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद महिला को कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया गया।
महिला हरियाणा के सिरसा जिले की रहने वाली है और दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी। हालांकि, शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि ये कारतूस उक्त महिला के पति के पास मौजूद लाइसेंसी रिवॉल्वर के थे, जिन्हें वह अपने छोटे पर्स से निकालना भूल गई थी।
वहीं, कानून का उल्लंघन करने के आरोप में बठिंडा के सदर थाने की पुलिस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से सूचना मिलने पर हरियाणा के सिरसा जिले से ताल्लुक रखने वाली इस महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, जिला सिरसा के गांव गुंदराना निवासी खुशवंत सिंह की पत्नी प्रितपाल कौर बुधवार को एयरपोर्ट विर्क खुर्द से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान जब वह एयरपोर्ट के अंदर जाने लगी तो तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद पर्स में 7.65 एमएम के 4 जिंदा कारतूस मिले।
जांच की गई तो महिला ने बताया कि ये कारतूस उसके पति के पास मौजूद लाइसेंसी रिवॉल्वर के हैं, जिसे वह जल्दबाजी में निकालना भूल गई थी। जानकारी के अनुसार महिला का पति भी मौके पर पहुंचा और उसने अपने लाइसेंस आदि की कॉपी भी दिखाई, लेकिन एयरपोर्ट के अंदर हथियार ले जाने पर रोक होने के कारण महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है।