मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीण कॉलोनियों में नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं : महिपाल सूबेदार

07:08 AM Dec 26, 2023 IST
पानीपत ग्रामीण हलके की हाली कॉलोनी में आयोजित सभा को संबोधित करते कांग्रेस नेता महिपाल सूबेदार। -निस

पानीपत, 25 दिसंबर (निस)
कांग्रेस नेता महिपाल सूबेदार ने पानीपत ग्रामीण हलके की बबैल रोड़ स्थित हाली कॉलोनी में पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ा अभियान के तहत सोमवार को जन संपर्क अभियान चलाया गया। उन्होने कहा कि ग्रामीण हलके की कॉलोनियों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा कालोनियों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कालोनी वासियों के द्वारा धरने प्रदर्शन करने के बावजूद भी अनेकों कालोनियों की गलियां, नालियां व सड़के उखड़ी पड़ी हैं और उनका समाधान नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों को स्वच्छ पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है और साफ सफाई के हालात भी खराब है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कॉलोनियों के लोग भी अब भाजपा की असलियत को पहचान चुके हैं और आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे। इस अवसर पर कासीम खान, वकील अंसारी, फजल अंसारी, सूबेदार जीत प्रजापत, विशंभर गुर्जर, रामकुमार कोरी व सुमित पूनिया आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement