काम, योग्यता के आधार पर पटौदी से टिकट का मौका अवश्य मिलेगा
गुरुग्राम, 30 अगस्त (हप्र)
भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक पटौदी सत्यप्रकाश जरावता ने शुक्रवार को बताया कि भाजपा उम्मीदवार के टिकट की अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई, लेकिन काम और योग्यता के आधार पर एक बार फिर मुझे पटौदी विधानसभा क्षेत्र से टिकट का मौका अवश्य मिलेगा।
पत्रकारों से बात करते हुये उन्होंने कहा कि वर्ष-2019 से अब तक पटौदी में हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं और कुछ कार्य चल भी रहे हैं। चाहे वह मानेसर को नगर निगम बनाने की बात हो या कई स्कूलों को अपग्रेड करवाने की बात हो। या रोड के कार्यों की बात हो। नहरी पानी पेयजल की बात हो, हर क्षेत्र में कार्य किया है। सत्यप्रकाश जरावता ने बताया कि हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे और विपक्ष की जमानत जब्त करवाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में खूब विकास कार्य हुए हैं, परंतु अगले कार्यकाल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राज्य फिर से इतिहास रचेगा। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जरावता ने बताया कि 10 साल तक कांग्रेस ने गरीबों का शोषण किया , कांग्रेस की संस्कृति हमेशा परिवारवाद एव भाई-भतीजावाद की रही है। दामाद को खुश करने के लिए किसानों की जमीनें हड़पी, महिलाओं को प्रताड़ित किया और दलितों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया। जनता कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं करेगी, अब जनता वोट की चोट से इस अपमान का बदला लेगी। हरियाणा की जनता कांग्रेस पर फुल स्टॉप लगाने को तैयार है।