मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

खुफिया सूचना पर हथियारों सहित 2 युवक काबू

06:59 AM Sep 10, 2024 IST
मोहाली में सोमवार को हथियारों सहित काबू किए आरोपियों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

मोहाली, 9 सितंबर (हप्र )
सीआईए स्टाफ ने खुफिया सूचना पर दो आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छत लाइट प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से .32 बोर की एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान एवनप्रीत सिंह निवासी गांव महिल खुर्द जिला बरनाला व संदीप सिंह उर्फ मिंटू निवासी गांव सहोर जिला बरनाला के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना आईटी सिटी में मामला दर्ज किया है। आरोपियों को मोहाली अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
सीआईए टीम एयरपोर्ट रोड पर गश्त कर रही थी। उसी दौरान सीआईए स्टॉफ के एएसआई गुरदीप सिंह को खुफिया सूचना मिली कि दो युवक अवैध हथियार के साथ छत लाइटों पर अपने किसी दोस्त का इंतजार कर रहे हैं। दोनों के खिलाफ पहले भी लड़ाई -झगड़े के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर ट्रैप लगाया और जब पुलिस उन्हें पकड़ने गई तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उनकी एक्सयूवी कार का पीछा किया और उन्हें छत लाइटों से स्लिप रोड पर आते हुए उनकी कार के आगे अपनी कार लगाकर घेर लिया। बाद में दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो आरोपियों से .32 बोर पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपियों ने यह हथियार कार के डैशबोर्ड में छिपाकर रखा था। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी एवनप्रीत सिंह इस समय गोल्डन कॉलोनी में रह रहा था। उसकी उम्र 27 साल है और वह 12वीं पास है। उसके खिलाफ पहले भी थाना महिल कलां में लड़ाई-झगड़े का मामला दर्ज है। इसी तरह आरोपी संदीप 36 साल का है और 12वीं पास है। वह शादीशुदा है।

Advertisement

Advertisement