बांग्लादेश व नेपाल में भी होती है बसंत पंचमी की पूजा : गर्ग
हिसार, 2 फरवरी (हप्र)
श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र में वसंत पंचमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर यज्ञ हवन विश्व कल्याण संस्था ने ज्ञान वृद्धि,पर्यावरण शुद्धि और समग्र समृद्धि हेतु वैदिक यज्ञ करवाया तथा केंद्र के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। महोत्सव के मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं हरियाणा कान्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र श्रवण एवं वाणी बाधित बच्चों को शिक्षा, पुनर्वास और आत्मनिर्भरता के अवसर प्रदान कर महान कार्य कर रहा है और वसंत पंचमी के दिन हवन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन सहित हर त्योहार पर बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का भी महान काम कर रहा है इसके लिए केंद्र साधुवाद का पात्र है।
बसंत पंचमी पर विघा की देवी सरस्वती माता, बाबा कामदेव व श्री विष्णु भगवान की विशेष पूजा की जाती है। बसंत पंचमी की पूजा, भारत, बांग्लादेश, नेपाल आदि देशों में बड़े उल्लास के साथ मनायी जाती है।