मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सर्व विद्या पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया बसंत पंचमी उत्सव

07:41 AM Feb 02, 2025 IST
इन्द्री के गांव मटक माजरी स्थित सर्व विद्या पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों व अभिभावकों को सम्मानित करतीं प्रधानाचार्या। -निस

इन्द्री, 1 फरवरी (निस)
गांव मटक माजरी स्थित सर्व विद्या पब्लिक स्कूल में स्कूल प्रबंधन समिति से जुड़ी अपूर्वा मेहता के मार्गदर्शन में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में कक्षा नर्सरी से यूकेजी के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों-अनेक गीत, कविताएं, नृत्य व अनेक प्रकार की गतिविधियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में नर्सरी से यूकेजी कक्षा के अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। समारोह में उनके लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। खेलों में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या शालू शर्मा, उपप्रधानाचार्य नितिन शर्मा ने समारोह में आए अभिभावकों का स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्य व सेवानिवृत्त आईएएस राजीव मेहता व नरेश काम्बोज ने कहा कि बसंत पचंमी ज्ञान व शिक्षा की देवी सरस्वती पूजन का दिन है। विद्यार्थियों के लिए इस दिन का संदेश यही है कि वे लगन से शिक्षा ग्रहण करें और जीवन में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि सर्व विद्या पब्लिक स्कूल में नन्हें बच्चों को खेल-खेल में आनंददायी शिक्षा प्रदान की जा रही है।

Advertisement

Advertisement