एसडी स्कूल में मनाया बसंत पंचमी का त्योहार
पानीपत ( वाप्र)
एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी पर कार्यक्रम किया गया। जिसमें नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रिंसिपल रेखा शर्मा ने बसंत पंचमी की जानकारी देते हुए कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। ये पर्व वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है। वसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा भी कहा जाता है। वसंत ऋतु में नए पेड़-पौधे उगते हैं और फूल खिलते हैं। वसंत ऋतु में धरती की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है। इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष वसंत पंचमी मनाई जाती है। देवी सरस्वती को विद्या, कला और बुद्धि की देवी के रूप में पूजा जाता है। कार्यक्रम में नर्सरी से 5वीं के सभी बच्चों ने पीले वस्त्र पहन कर बसंत पंचमी के आगमन का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने भजन, गीत व भाषण भी प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधान प्रमोद बंसल व मैनेजर फकीर चंद ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व ज्ञान और विवेक की देवी मां सरस्वती को समर्पित है।