कॉलेज में उत्साह के साथ मनाई बसंत पंचमी
07:01 AM Feb 05, 2025 IST
मोहाली, 4 फरवरी (हप्र)
डॉल्फिन पीजी कॉलेज, चुन्नी कलां में बसंत पंचमी का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रोमांचक पतंगबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों और स्टाफ ने पीले रंग की पोशाक पहनकर बसंत ऋतु का स्वागत किया। उपाध्यक्ष विभव मित्तल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को समाज के निर्माण में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया। भंगड़ा की जोशीली प्रस्तुतियों ने आयोजन में रंग भर दिए। मित्तल ने आयोजन समिति की मेहनत की सराहना करते हुए इसे शानदार सफलता करार दिया।
Advertisement
Advertisement