मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरवाला क्षेत्र को जल्द मिलेगा पॉलिटेक्निक संस्थान : गंगवा

08:42 AM Apr 24, 2025 IST

हिसार, 23 अप्रैल (हप्र)
बरवाला क्षेत्र के विद्यार्थियों को सुगमता से तकनीकी शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना का एक प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा विभाग को भेजा है। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय के साथ-साथ अन्य स्थानों पर उपलब्ध भूमि पर संस्थान की स्थापना की जा सकती है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल्द ही सरकार और विभाग से पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना की मंजूरी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि बरवाला विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र व विभिन्न गांवों के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए दूर-दराज जाना पड़ता है। बरवाला कस्बे में तथा इसके आसपास कोई सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज न होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बरवाला कस्बे से 40 किलोमीटर से अधिक दूरी पर कोई सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज नहीं है।
वर्तमान में राज्य सरकार विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत-2047’ के विजन को ध्यान में रखते हुए स्टार्ट-अप जैसी अनूठी योजनाओं व कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए बरवाला कस्बे में नगर निकाय की पर्याप्त भूमि के साथ-साथ निजी भूमि भी उपलब्ध है।
यदि बरवाला कस्बे में एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला जाता है, तो इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए बढ़ावा मिलेगा। तकनीकी शिक्षा विभाग को भूमि उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक सहमति/समझौता तथा अन्य आवश्यकताओं को तुरंत पूरा किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement