नहीं हटाए गए बेरीकेड्स, हादसे का अंदेशा
पंचकूला, 5 जून (हप्र)
पंचकूला के सेक्टर 7 की भीड़भाड़ वाली मार्केट के बाहर सड़क पर लगाए गए बेरीकेड्स हादसे का कारण बन सकते हैं जिसे शीघ्र हटाए जाने की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि यहां सड़क पर पानी की निकासी के लिए मेन होल पर ढक्कन रखने का कार्य किया गया था जिसके लिए बेरीकेटड्स रखे गए थे, लेकिन वह कार्य सिरे चढ़ गया और अब तक न तो वहां से बेरीकेड्स ही हटाए गए हैं और न ही वहां पर लगे मिट्टी के ढ़ेरों को हटाया गया है जिसके कारण आवाजाही करने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
सेक्टर सात की मोनिका शर्मा ने कहा कि सड़क के आगे पहले ही अवैध रूप से फल वालों ने कब्जा कर रखा है। दूसरे अब मेन होल की मरम्मत करने के बाद बेरीकेड्स नहीं हटाए गए जिसके कारण यहां कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने नगर निगम से पेश आ रही दिक्कत का शीघ्र हल करने की मांग की है।