For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिंघु बॉर्डर से भी हटे बैरिकेड्स, यातायात शुरू

05:00 AM Mar 24, 2025 IST
सिंघु बॉर्डर से भी हटे बैरिकेड्स  यातायात शुरू
Advertisement
सोनीपत, 23 मार्च (हप्र)
हरियाणा-पंजाब सीमाओं से पिछले दिनों हटे अवरोधकों के बाद अब दिल्ली और हरियाणा सीमा के सिंघु बॉर्डर भी खाली करा दिया गया है। रविवार को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 से सभी बैरिकेड्स हटा दिए, जिससे यात्रियों और क्षेत्र के उद्योग को राहत मिली है। बता दें कि पंजाब के किसानों के राष्ट्रीय राजधानी में मार्च को रोकने के लिए पिछले साल 13 फरवरी को सीमा पर बैरिकेडिंग की गई थी।
Advertisement

उल्लेखनीय है कि पिछले साल, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शनकारी किसानों के प्रवेश को रोकने के लिए यहां दोनों ओर और सर्विस लेन को बहुस्तरीय बैरिकेड्स से सील कर दिया था। हालांकि, हरियाणा पुलिस ने किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया था और वे दिल्ली की ओर नहीं बढ़ पाए थे। इसके बाद, पुलिस ने पिछले साल 13 मार्च को एनएच-44 के मुख्य कैरिजवे (फ्लाईओवर) पर सर्विस लेन और सिंगल लेन को फिर से खोल दिया था, लेकिन बाकी लेन पर बैरिकेडिंग लगी हुई थी। गौर हो कि हाल ही में शंभू बॉर्डर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने के बाद, दिल्ली पुलिस ने तीन-चार दिन पहले सिंघु बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने शुरू कर दिए थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement