बड़ौली, विधायक मदान के आश्वासन पर एसोसिएशन ने हड़ताल की खत्म
सोनीपत, 11 अप्रैल (हप्र)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और विधायक निखिल मदान के आश्वासन पर जिला सोनीपत फर्टिलाइजर्स, सीड्स एवं पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली। एसोसिएशन सरकार द्वारा लागू किये गए खाद, दवाई एवं कीटनाशक के नये अधिनियम के विरोध में हड़ताल पर थी।
मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि वो अगले सप्ताह मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ फर्टिलाइजर्स, सीड्स एवं पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कराएंगे और नये कानून में से विक्रेता के खिलाफ जुर्माना लगाने और सजा के प्रावधान को हटवाने का काम करेंगे।
विधायक मदान ने कहा कि मौजूदा कानून में से विक्रेता के खिलाफ किए गए सजा के प्रावधान को हटाने से सहमत हैं और बड़ौली के साथ मिलकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और इस कानून में संशोधन करवायेंगे।
एसोसिएशन के प्रधान संजय सिंगला ने कहा कि जिला एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और विधायक निखिल मदान के आश्वासन पर अपनी हड़ताल वापस लेती है। इस अवसर पर जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय वर्मा, सतवीर सोलंकी, अंकित मान, नरेंद्र लाकड़ा, तरुण खत्री, संत कुमार समेत अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।