For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बरगाड़ी बेअदबी कांड : समर्थकों ने डेरा प्रमुख को लेकर कोटकपूरा में किया प्रदर्शन

07:29 AM Sep 02, 2024 IST
बरगाड़ी बेअदबी कांड   समर्थकों ने डेरा प्रमुख को लेकर कोटकपूरा में किया प्रदर्शन

संगरूर, 1 सितंबर (निस)
‌नौ साल पहले बरगाड़ी बेअदबी कांड और इसके साथ जुड़े कोटकपूरा और बहिबल कलां गोलीकांड के समर्थकों ने रविवार को डेरा प्रमुख को लेकर कोटकपूरा में सिखों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने 2015 में हुए बरगाड़ी बेअदबी कांड के मुख्य आरोपी डेरा प्रमुख को मानते हुए आज बत्ती वाले चौक पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बाबा राम रहीम को बेअदबी कांड मुख्य आरोपी मानते हुए प्रदेश सरकार आरोपी से पूछताछ के साथ ही तेजी से मुकदमा चलाए, जिससे बेअदबी कांड का पर्दाफाश होने के साथ ही पंथ और पीड़ितों को इंसाफ मिल सके। गौरतलब है कि नौ साल पहले बरगाड़ी बेअदबी कांड और इससे जुड़े कोटकपूरा और बहिबल कलां गोलीकांड ने पंजाब की धार्मिक और राजनीतिक सियासत में भूचाल ला दिया था। बेअदबी की घटना के बाद कई उच्च स्तर की जांच हो चुकी है। सिख नेताओं का आरोप है कि पंजाब सरकार अब तक इस घटना के मुख्य आरोपी सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से इस मामले में कोई पूछताछ नहीं कर सकी। बहिवल कलां गोलीकांड में मृत हुए भगवान किशन सिंह के रिश्तेदार सुखराज सिंह ने रविवार को कोटकपूरा में प्रदर्शन करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की मंशा ठीक नहीं है, यह सरकार तीन साल पहले हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पंथक से यह वादा करके सत्ता में आई थी कि वह बेअदबी कांड के दोषियों को सजा देगी। लेकिन अब यहीं सरकार के कार्यकाल में बेअदबी कांड के मुख्य आरोपी से पूछताछ के लिए मंजूरी तक नहीं दी जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोटकपूरा गोलीकांड‌ स्थल पर इसलिए जुटे हैं ताकि सरकार पर कार्रवाई का दबाव बनाया जा सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement