मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरेली : छुट्टा पशुओं के विवाद में किसान की हत्या

06:47 AM Dec 25, 2023 IST

बरेली, 24 दिसंबर (एजेंसी)
बरेली जिले के विसारतगंज इलाके में दो पक्षों में छुट्टा पशुओं को लेकर हुए विवाद में एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी और उसके परिवार के दो अन्य लोग घायल हो गए। फत्तेहपुर ठाकुरान निवासी वीरपाल सिंह ने बताया कि उनके और गांव के कई लोगों के खेत गंगा किनारे हैं। वह खेत की रखवाली करने के लिए अपने भाई मुकेश, परिवार के नन्हे और सुरजीत के साथ शनिवार शाम छह बजे खेत पर गए थे। रात में नौ-दस बजे के करीब खेत में छुट्टा पशु घुस आए तो मुकेश, नन्हे और सुरजीत उन्हें भगाने लग गए। इतने में खजुआई गांव का गब्बर, शिव कुमार व अन्य इसका विरोध करते हुए गाली गलौज करने लगे। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें नन्हे (45) की मौत हो गई, जबकि मकेश और सुरजीत घायल हो गए। उन्होंने दूसरे गुट पर गोलीबारी का भी आरोप लगाया है। सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

Advertisement

Advertisement