स्टाफ की कमी से जूझ रहा बराड़ा का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
जयबीर राणा थंबड़/निस
बराड़ा, 15 जनवरी
बराड़ा का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। हालांकि, यहां मौजूद स्टाफ लोगों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में प्रयासरत है।
उल्लेखनीय है कि मरीजों की संख्या को देखते हुए बराड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा दिया गया।
यही नहीं मात्र कुछ कमरे में चलने वाले इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नयी एवं भव्य बिल्डिंग का निर्माण किया गया। इस समय इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इमरजेंसी से लेकर वार्ड, लैब, फार्मेसी, प्रसूति, फिजियोथैरेपी समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी डॉक्टरों की कमी के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित होती हैं।
3 डॉक्टर ही स्वास्थ्य केन्द में कार्यरत
क्षेत्र में कोई अन्य सरकारी अस्पताल न होने से रोजाना बड़ी संख्या में गांवों से व अन्य मरीज अपने इलाज के लिए यहां पहुंचते हैं। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विभाग की ओर से डॉक्टरों की 7 पोस्ट हैं, लेकिन फिलहाल 3 डॉक्टर ही अस्पताल में कार्यरत हैं जबकि 4 पोस्ट अभी खाली हैं। इसकी वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हेै। विशेषज्ञ डॉक्टर न होना भी इलाज को प्रभावित कर रहा है। इसके अलावा लैब टैक्निशियन की पोस्ट भी खाली पड़ी है। जानकारी के अनुसार यहां लैब में रोजाना विभिन्न तरह के टेस्ट किए जाते हैं। लेकिन लैब टैक्नीशियन न होने से कहीं न कहीं काम प्रभावित होता है। वहीं, स्वास्थ्य केन्द्र में पड़ी पुरानी एक्सरे मशीन भी खराब पड़ी है। बराड़ा में प्राइवेट तौर पर भी एक्सरे सुविधा नहीं है, जिससे यहां के लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है और कई किलोमीटर दूर जाकर एक्सरे कराना पड़ता है। स्वास्थ्य केन्द्र में रेबीज का इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और हर माह करीब 10 इंजेक्शन पीड़ित मरीज को लगाए जाते हैं।
एएसएमओ डॉ.बीरबल सिंह बोले
बराड़ा एएसएमओ डॉ. बीरबल सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बराड़ा में ईसीजी की सुविधा मरीजों को मुहैया कराई जा रही है और रोजाना मरीजों के ईसीजी टेस्ट फ्री किए जाते हैं। इसके अलावा अस्पताल में फिजियोथैरेपी सेंटर में हर मंगलवार और शुक्रवार को फिजिथैरेपी सेवाएं मरीजों को दी जाती हैं। स्वास्थ्य केन्द्र में जहां पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध हैं, वहीं इमरजेंसी भी मरीज को उचित इलाज दिया जाता है। दंत चिकित्सक होने के कारण यहां दंत सुविधाएं भी दी जा रही हैं। आयुष विभाग के डॉक्टर मरीजों को आयुर्वेदिक दवाइयों से इलाज कर रहे हैं। इसके अलावा प्रसूति सेवाएं भी दी जा रही हैं। एमएमयू मुलाना से विभाग द्वारा एमओयू किया गया है, जिसके तहत डिलीवरी के दौरान महिला एवं नवजात पर जितना भी खर्च आए, वह एमएमयू खुद वहन करेगा। लोगों को गांव स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए नियमित तौर पर फ्री मेडिकल कैंप लगाए जाते हैं।
लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना ही हमारा प्राथमिक कर्तव्य है। डॉक्टरों की कमी के बारे में विभाग को बताया जा चुका है। इसके अलावा नयी एक्सरे मशीन के लिए भी लिखा गया है। जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को नई एक्सरे मशीन मिल सकती है।
-डॉ. तरुण प्रसाद, एसएमओ, बराड़ा