मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bar Election: अब 1 मार्च को होगा रोहतक बार एसोसिएशन का चुनाव

02:20 PM Feb 28, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

हरीश भारद्वाज /हमारे प्रतिनिधि, रोहतक, 28 फरवरी

Advertisement

Bar Election:  रोहतक बार एसोसिएशन का चुनाव अब 1 मार्च को होगा। बार एसोसिएशन ने हाउस की बैठक बुलाकर यह फैसला लिया है। हाउस ने वरिष्ठ अधिवक्ता रणधीर सुहाग को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है।

रणधीर सुहाग के नेतृत्व में 21 सदस्यीय कमेटी चुनाव कराएगी। नवनियुक्त चुनाव अधिकारी रणधीर सुहाग ने कहा कि हाउस की बैठक सर्वोपरि होती है बार काउंसिल के आदेश कोई मायने नहीं रखते। हाउस ने तय किया है कि 1 मार्च को सुबह 7:00 से लेकर 5:00 बजे तक चुनाव कराए जाएंगे।

Advertisement

3516 मतदाताओं मैसेज जो भी वैलिड मतदाता होंगे अपनी पहचान दिखा कर उन सभी को चुनाव का अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं ने संयुक्त रूप से भुगतान किया हुआ है उन सभी को समय दिया गया है कि आज शाम तक अपनी पेमेंट दोबारा जमा कर दें। संयुक्त रूप से जो पेमेंट कराई गई है वह सभी को वापस कर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रोहतक बार एसोसिएशन का चुनाव 28 फरवरी को होना था लेकिन बीती रात 10 वक्त पर चुनाव स्थगित कर दिया था जिससे गुस्साए रोहतक बार के वकीलों ने हाउस की बैठक बुलाई और रणधीर सुहाग के नेतृत्व में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन कर 1 मार्च को चुनाव की घोषणा कर दी।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsRohtak Bar Electionरोहतक बार चुनावहरियाणा समाचारहिंदी समाचार