For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बार एसोसिएशन ने ठप रखा कामकाज

10:38 AM Sep 07, 2024 IST
बार एसोसिएशन ने ठप रखा कामकाज
नरवाना में शुक्रवार को बार एसोसिएशन की मीटिंग में मौजदू सदस्य। -निस

नरवाना, 6 सितंबर (निस)
बार एसोसिएशन नरवाना में डीएसपी जींद गीतिका जाखड़ द्वारा बार एसोसिएशन जींद के प्रधान राकेश मलिक के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले को लेकर अनिश्चिकालीन वर्क सस्पेंड लगातार जारी है। बार एसोसिएशन नरवाना के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह मलिक ने बताया कि डीएसपी जींद गीतिका जाखड़ ने एडवोकेट राकेश मलिक के साथ अपने कार्यालय में बुरा व्यवहार किया है जोकि निंदनीय है। उन्हें अपने पद की शोभा का ध्यान रखना चाहिए। जींद बार एसोसिएशन की कॉल पर नरवाना ही नहीं पूरे हरियाणा प्रदेश में वर्क सस्पेंड का ऐलान किया गया है। जब तक इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती तब तक नरवाना बार एसोसिएशन के सभी मैम्बर अनिश्चिकालीन वर्क सस्पेंड पर रहेंगे। सचिव सुमित श्योकंद ने कहा कि इस मामले में अभी तक एक एएसआई नीलम देवी को सस्पेंड किया जा चुका है और पूरे प्रदेश में सभी बार एसोसिएशन ने एकमत से डीएसपी जींद गीतिका जाखड़ को भी सस्पेंड किए जाने की मांग की है।
इस मौके पर सचिव सुमित श्योकंद, सुशील शर्मा, कपिल शर्मा, रोहताश नैन, अनूप ढांडा, आदित्य शर्मा, अनिल नैन, कर्ण रापड़िया, अजय मोर आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement