मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बापू सदैव हमारे पथ-प्रदर्शक रहेंगे : सुरेंद्र पंवार

08:01 AM Oct 03, 2023 IST
सोनीपत में सोमवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित करते विधायक सुरेंद्र पंवार। -हप्र

सोनीपत, 2 अक्तूबर (हप्र)
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का दिन हम सबके लिए सत्य, अहिंसा, सौहार्द, नैतिकता और सादगी के आदर्शों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का है। उनकी शिक्षाएं मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक है। वह सदैव हमारे पथ-प्रदर्शक रहेंगे।
उन्होंने कांग्रेसजनों व शहरवासियों के साथ महात्मा गांधी चौक पर पहुंचकर दोनों महापुरुषों के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, बिजेंद्र आंतिल, सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र छिक्कारा, त्यागी समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश त्यागी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ललित पंवार, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, पार्षद बिजेंद्र मलिक, पार्षद नीतू दहिया, वीरेंद्र दूहन, जसपाल आंतिल व मनोज रिढाऊ मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement