मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बैंक ऑफिसर्स एसो. ने दिया धरना

08:58 AM Sep 03, 2023 IST
रोहतक स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय में शनिवार को प्रदर्शन करते बैंक कर्मी। -हप्र

रोहतक, 2 सितंबर (हप्र)
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक एम्प्लाइज यूनियन की संयुक्त कमेटी ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक प्रबंधन के रवैये के खिलाफ प्रधान कार्यालय रोहतक में धरना दिया व ज्ञापन सौंपा। महासचिव संदीप बेनीवाल ने चेताया कि उनकी सभी मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे। धरने में प्रदेशभर से सैकड़ों अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। अधिकारी एसोसिएशन के महासचिव संदीप बेनीवाल ने बताया कि कर्मचारियों की मांगे, जिनमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू करने में पोर्टल के न कार्य करने से कुछ गलतियां होने की आशंका बनी रहती है, अत: किसी त्रुटि के लिए स्टाफ को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार न ठहराया जाए। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को लेकर बनाया जा रहा दबाब खत्म किया जाए।

Advertisement

Advertisement