मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बैंक मैनेजर को अपहरणकर्ताओं से छुड़वाया, एक गिरफ्तार

09:44 AM Apr 25, 2024 IST
Advertisement

फरीदाबाद, 24 अप्रैल (हप्र)
क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन की टीम ने फरीदाबाद के आदर्श नगर एरिया से अपहरण किए गए बैंक मैनेजर को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाकर मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राईम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भूपेंद्र है जो पलवल के बडौली गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़, सेक्टर-62 एरिया से मकान में हथियारबन्द आरोपियों द्वारा सतीश नामक व्यक्ति को बंधक बनाकर, सतीश की ही गाड़ी में जबरदस्ती डालकर अपहरण करके मथुरा ले गए और इसकी एवज में 50 लाख रुपए फिरौती मांगी थी। आरोपी जब सतीश के परिजनों से पैसे लेने के लिए आए तो क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी भूपेंद्र को काबू कर लिया। आरोपी भूपेंद्र ने पूछताछ पर बताया की वह करीब 4 महीने पहले सतीश के मकान में किराए पर रहता था। उसके बाद वह अपने बच्चों के साथ अपने गांव चला गया। उसके पास कोई काम नहीं था और उसे पैसों की आवश्यकता थी। आरोपी भूपेंद्र जब सतीश के मकान में किराए पर रहता था तो उस समय सतीश महिंद्र एक्सयूवी इलेक्ट्रिक गाड़ी लेकर आया था और अक्सर उसी में बैंक आता जाता था। आरोपी भूपेंद्र ने बताया कि बादशाहपुर निवासी रविन्द्र से मिलकर फिरौती की साजिश रची।
21-22 की रात रविवार को आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर सतीश के पड़ोस वाले मकान से सतीश के घर में दाखिल हुए और हथियार के बल पर आरोपी सतीश को उसी की गाड़ी में डालकर ले गए। इसके बाद आरोपी उसे हिमाचल ले गए और वहां से उसे लेकर मथुरा पहुंचे। आरोपियों ने सतीश के परिजनों से 1 लाख सतीश के खाते में डलवाए और सतीश के एटीएम का इस्तेमाल करके अलग-अलग स्थान से पैसे निकलवा लिए तथा चार लाख रुपए आज बल्लभगढ़ के कैली बाईपास पर लेकर आने के लिए कहा। सतीश के परिजनों ने यह बात पुलिस को बतायी जिसपर पुलिस ने घेराबंदी की। सतीश की पत्नी जब पैसे लेकर पहुंची तो आरोपी भूपेंद्र किराए पर टैक्सी करके वहां पर पहुंचा तथा आरोपी रविंद्र मथुरा में सतीश के साथ था। भूपेंद्र जब पैसे लेने पहुंचा तो पुलिस ने उसे मौके से काबू कर लिया। आरोपी रविंद्र को जब पता चला कि भूपेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो वह मथुरा से फरार हो गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच टीम द्वारा सतीश को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मामले में कथित तौर पर भूपेंद्र की पत्नी भी शामिल थी जिसकी जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement