For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bank Fraud Jind नीलामी में छिपाया सच, किसान से 61 लाख की ठगी, इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर पर एफआईआर

09:26 AM Jun 08, 2025 IST
bank fraud jind नीलामी में छिपाया सच  किसान से 61 लाख की ठगी  इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर पर एफआईआर
Advertisement

जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि
जींद, 8 जून
Bank Fraud Jind पूर्व विधायक रामफल कुंडू के बेटे गगन कुंडू की शिकायत पर इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर संदीप राठी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि राठी ने 70 कनाल 19 मरले जमीन की नीलामी करवा कर कानूनी स्थिति छिपाई और खरीददार से 61 लाख 75 हजार रुपये वसूल लिए। बाद में सामने आया कि जिस जमीन की नीलामी हुई थी, वह कोर्ट केस में उलझी हुई थी और उस पर बैंक का कोई कब्जा नहीं था।

Advertisement

शिकायतकर्ता गगन कुंडू, जो पेशे से किसान हैं, ने बताया कि 6 नवंबर 2024 को इंडियन बैंक के अलेवा शाखा के मैनेजर संदीप राठी ने बधाना गांव की जमीन की नीलामी को लेकर अखबार में पब्लिक नोटिस जारी किया था। नोटिस में कहा गया कि जमीन पर बैंक का फिजिकल पजेशन है और वह किसी भी कानूनी विवाद से मुक्त है।

गगन ने बताया कि बैंक के दावों पर भरोसा कर उन्होंने नीलामी से पहले ही 24.70 लाख रुपये जमा करवा दिए। 27 नवंबर को नीलामी में भाग लेकर उन्होंने 2.47 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई, और इसके बाद मांगे गए 25% यानी 37.05 लाख रुपये और जमा करवा दिए।

Advertisement

फर्जी दावा, झूठा कब्जा और कानूनी विवाद

बोली जीतने के बाद गगन को जानकारी मिली कि जमीन पर न तो बैंक का कब्जा था और न ही यह कानूनी विवाद से मुक्त थी। वास्तव में, अतिक्रमण से जुड़ा मामला पहले से ही अदालत में लंबित था और जमीन का असली मालिक कोई और निकला।

गगन ने आरोप लगाया कि संदीप राठी ने अपने सहयोगियों — ब्रांच मैनेजर, एजीएम और डीजीएम — के साथ मिलकर झूठे दस्तावेजों के आधार पर उन्हें धोखे में रखा। इस शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना, जींद में एफआईआर दर्ज की गई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement