मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बैंक में लगी आग, दो घंटे में पाया गया काबू

07:10 AM Aug 22, 2023 IST
featuredImage featuredImage
गुरुग्राम में बैंक में लगी आग। -हप्र

गुरुग्राम, 21 अगस्त (हप्र)
शाम करीब सात बजे भाजपा विधायक सुधीर सिंगला की आवास के पास स्थित इंडियन बैंक में अचानक धुआं निकलने से हड़कंप मच गया और फायर ब्रिगेड को मदद के लिए बुलाया गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले अंदर मौजूद बैंक कर्मचारियों ने बाहर आकर पूरे घटनाक्रम पर नजर डाली और बुझाने के लिए पानी आदि के का प्रयोग किया। उधर आसपास के लोगों ने भी काफी मदद करने की कोशिश की लेकिन धुआं तेजी से फैलने के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और लोगों को धुंआ के कारण असुविधा भी हो रही थी। लगभग आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए जब पानी फेंकने का काम किया । तब पता चला की विधायक के आवास को जाने वाली गली की बाहरी हिस्से में धुआं उठ रहा था। वहां एक ऐसी को आग लगी थी। धुंआ् बार-बार निकल रहा है। जिसे बुझाया जा रहा है। विधायक के भाई सुनील सिंगला ने बताया कि पहले तो काफी गंध आ रही थी और लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।

Advertisement

Advertisement