For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bangladeshi Citizens: हरियाणा में पकड़े गए 39 बांग्लादेशी, बिना दस्तावेज अवैध रूप से रह रहे थे हांसी में

01:31 PM May 12, 2025 IST
bangladeshi citizens  हरियाणा में पकड़े गए 39 बांग्लादेशी  बिना दस्तावेज अवैध रूप से रह रहे थे हांसी में
हांसी में पकड़े गए बांग्लादेशी। फोटो निस
Advertisement

पंकज नागपाल/निस, हांसी, 12 मई

Advertisement

Bangladeshi Citizens: हरियाणा के हांसी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इनमें 14 पुरुष, 11 महिलाएं और 14 बच्चे शामिल हैं, जो बिना किसी वैध दस्तावेज के तोशाम रोड स्थित एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर रहे थे। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि ये सभी बॉर्डर क्रॉस कर बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से घुसे थे। हालांकि, इन्होंने यह नहीं बताया कि इन्हें बॉर्डर पार किसने करवाया।

एसपी बोले- कानूनी प्रक्रिया के बाद होंगे डिपोर्ट

हांसी के एसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। फिलहाल सभी को सदर थाने में रखा गया है और इनकी पहचान, ठहराव व भारत में आने के रास्ते की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि डिपोर्ट की प्रक्रिया के लिए दिल्ली स्थित बांग्लादेशी कैंप से संपर्क किया गया है।

Advertisement

लगातार चल रही है जांच

पुलिस का कहना है कि श्रमिकों की जांच अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है और आगे भी भट्टों और फैक्ट्रियों में काम कर रहे लोगों की पहचान जांच की जाएगी। इससे पहले 15 दिन पहले महेंद्रगढ़ में भी 14 बांग्लादेशी पकड़े गए थे, जो फर्जी आधार कार्ड बनवाकर पश्चिम बंगाल के पते पर रह रहे थे। उनकी पहचान में भी तीन परिवार शामिल थे, जिनमें से एक 2008 में और दो 2021 में भारत आए थे।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

बॉर्डर पार कर भारत पहुंचने वाले इन अवैध नागरिकों के चलते सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और इनके संपर्कों और नेटवर्क की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी इनकी मदद में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement