Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरें लोग, किया रोष प्रदर्शन
नई दिल्ली,10 दिसंबर (भाषा)
Bangladesh Violence: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समेत विभिन्न संगठनों के सैंकड़ों लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ कथित रूप से हो रहे अत्याचार एवं उनके मावधिकारों के उल्लंघन के विरोध में यहां चाणक्यपुरी में मार्च निकाला।
इस विरोध मार्च के मद्देनजर बांग्लादेश उच्चायोग के इर्द-गिर्द सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। यह उच्चायोग चाणक्यपुरी में ही है। प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर इस मामले में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से हस्तक्षेप की मांग की गयी थी। उन्होंने बांग्लादेश से कथित हिंदू नरसंहार रोकने का भी आह्वान किया। ये प्रदर्शनकारी विभिन्न क्षेत्रों के लोग थे।
वीरेंद्र सिंह नामक एक प्रदर्शनकारी ने कहा,‘‘बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, हम उसे देख रहे हैं। हम पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा करते हैं। हम बांग्लादेश को चेतावनी देते हैं कि वह देश में मानवाधिकारों का उल्लंघन तुरंत बंद करे।''
बांग्लादेश की 17 करोड़ की जनसंख्या में हिंदू करीब आठ प्रतिशत हैं। शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को पांच अगस्त को अपदस्थ किए जाने के बाद से बांग्लादेश के 50 से अधिक जिलों में हिंदुओं पर 200 से अधिक हमले होने के आरोप हैं।