बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट से पूर्व पीएम खालिदा जिया बरी
07:02 AM Jan 16, 2025 IST
Advertisement
ढाका, 15 जनवरी (एजेंसी)
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में बरी कर दिया तथा हाईकोर्ट द्वारा उन्हें दी गई 10 वर्ष की जेल की सजा को पलट दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ खालिदा (79) की अपील की समीक्षा के बाद पीठ ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने जिया, पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान और अन्य सभी संदिग्धों को भी बरी कर दिया। जिया को आठ फरवरी, 2018 को ढाका की विशेष न्यायाधीश अदालत-5 ने जिया अनाथालय ट्रस्ट के नाम पर सरकारी धन के कथित गबन के लिए पांच साल के कारावास की सजा सुनाई थी।
Advertisement
Advertisement