Bangladesh News: बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया, दास की गिरफ्तारी के बाद बढ़ा विवाद
06:17 PM Dec 03, 2024 IST
ढाका, 3 दिसंबर (भाषा)
Advertisement
Bangladesh News: बांग्लादेश ने मंगलवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को यहां विदेश मंत्रालय के कार्यालय में तलब किया है। विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में बताया, ‘‘उन्हें (वर्मा को) बुलाया गया है।''सरकारी समाचार एजेंसी ‘बांग्लादेश संवाद संस्था' (बीएसएस) ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त शाम चार बजे यहां विदेश मंत्रालय पहुंचे।
बीएसएस ने बताया कि कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्ला ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है। पांच अगस्त को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आ जाने के बाद से दोनों पड़ोसियों के संबंधों में तनाव आ गया है, जो पिछले सप्ताह हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद और बढ़ गया है।
Advertisement
Advertisement