For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बांग्लादेश : वायुसेना केंद्र पर हमले का सुरक्षा बलों ने दिया जवाब; एक की मौत, कई घायल

06:35 AM Feb 25, 2025 IST
बांग्लादेश   वायुसेना केंद्र पर हमले का सुरक्षा बलों ने दिया जवाब  एक की मौत  कई घायल
Advertisement

ढाका, 24 फरवरी (एजेंसी)
दक्षिण-पूर्वी तटीय शहर कॉक्स बाजार में बांग्लादेश की वायु सेना के अड्डे पर सोमवार को किए हमले का सुरक्षाकर्मियों ने माकूल जवाब दिया। इस दौरान 1 व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा कई अन्य घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन्स निदेशालय ने कहा कि उपद्रवियों ने दोपहर के समय कॉक्स बाजार के समिति पारा के पास वायु सेना अड्डे पर अचानक हमला कर दिया। तटीय जिले के डीसी ने कहा कि झड़प में 30 वर्षीय स्थानीय व्यापारी शिहाब कबीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कई अन्य घायल हो गए। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया कि ये घटना हवाई अड्डे के विस्तार की परियोजना के कारण हुई, जिसके लिए पड़ोस के लोगों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है और इस प्रस्ताव का कुछ लोगों ने विरोध किया था। ये हमला गृह मामलों के सलाहकार, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एम. जहांगीर आलम चौधरी द्वारा सुबह-सुबह संवाददाता सम्मेलन में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराए जाने के कुछ घंटों बाद हुआ। उन्होंने सोमवार को ढाका में अपने आवास पर मीडिया को बताया कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पूर्ववर्ती अवामी लीग सरकार के सहयोगी देश को अस्थिर करना चाहते हैं, लेकिन किसी भी तरह से उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बांग्लादेश के सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन डेविल हंट के तहत 2 सप्ताह की कार्रवाई में 8,600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कथित तौर पर अपदस्थ हसीना सरकार से जुड़े गिरोहों को निशाना बनाया गया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement