मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bangladesh News : बांग्लादेश की सियासत में भूचाल, पूर्व पीएम शेख हसीना पर मानवता विरोधी आरोप तय

03:16 PM Jul 10, 2025 IST

ढाका, 10 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Bangladesh News :बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा मानवता के विरुद्ध अपराध के एक मामले में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से आरोप तय किये गये।

मीडिया में आई खबर के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक अब्दुल्ला अल मामून के खिलाफ पिछले साल जुलाई-अगस्त में छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों को दबाने के उनके प्रयासों के लिए मानवता के विरुद्ध अपराध का मुकदमा चलाने का आदेश दिया है।

Advertisement

‘बीडीन्यूज24' समाचार पोर्टल की खबर के अनुसार, मामून ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और मामले में सरकारी गवाह बनने के लिए याचिका दायर की है। खबर के मुताबिक, तीनों में से केवल मामून जेल में हैं। बाकी दो आरोपियों - हसीना और खान - की अनुपस्थिति में मुकदमा चलेगा। पिछले वर्ष अवामी लीग सरकार के अपदस्थ होने के बाद हसीना पांच अगस्त को भारत चली गई थीं।

Advertisement
Tags :
BangladeshBangladesh newsCrimes against humanityDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDeposed PM Sheikh HasinaHindi NewsInternational Crimes Tribunallatest newsSheikh Hasinaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार