For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा सुनिश्चित करे बांग्लादेश : भारत

07:15 AM Nov 30, 2024 IST
सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा सुनिश्चित करे बांग्लादेश   भारत
Advertisement

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (एजेंसी)
भारत ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। साथ ही, उसने पड़ोसी देश में उग्र बयानबाजी और हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश सरकार के समक्ष हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ खतरों और लक्षित हमलों का मुद्दा लगातार और दृढ़ता से उठाया है। उन्होंने कहा, ‘इस मामले पर हमारा रुख स्पष्ट है। अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।’ जायसवाल ने कहा, ‘हम आक्रामक बयानबाजी, हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं को केवल यह कहकर खारिज नहीं किया जा सकता कि इन्हें मीडिया में बढा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।’ बांग्लादेशी अधिकारियों द्वारा हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर जायसवाल ने कहा कि भारत ने पाया है कि मामले में कानूनी प्रक्रिया चल रही है।

Advertisement

17 के बैंक खातों पर रोक

ढाका : बांग्लादेश के वित्तीय अधिकारियों ने इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास सहित इस धार्मिक संस्था से संबद्ध 17 लोगों के बैंक खातों से लेन-देन पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement