For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आखिरी वनडे में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को धोया

08:01 AM Dec 24, 2023 IST
आखिरी वनडे में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को धोया
नेपियर में शनिवार को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को आउट करने के बाद जश्न मनाते बांग्लादेश के गेंदबाज सौम्या सरकार। - प्रेट्र
Advertisement

नेपियर, 23 दिसंबर (एजेंसी)
बांग्लादेश को शनिवार को यहां तीसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराने के लिए महज 15 ओवर लगे, जिससे मेजबान टीम की घरेलू मैदान पर 17 मैचों में चली आ रही जीत की लय टूट गयी। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में 44 रन और दूसरे वनडे में सात विकेट से जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड को 31.4 ओवर में महज 98 रन पर समेटने के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 42 गेंद में नाबाद 51 रन बनाये और अनामुल हक ने 33 गेंद में 37 रन का योगदान दिया, जिससे बांग्लादेश ने 19 प्रयासों में न्यूजीलैंड पर वनडे में पहली जीत हासिल की। बांग्लादेश ने शनिवार को न्यूजीलैंड को दोनों टीमों के बीच हुए वनडे में उसके न्यूनतम स्कोर पर आउट किया। तंजिम हसन साकिब ने 14 रन देकर तीन विकेट और शोरिफुल इस्लाम ने 22 रन देकर तीन विकेट झटके। इस तरह दोनों ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सौम्य सरकार ने भी 18 रन देकर तीन विकेट चटकाये, जिससे न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ 162 रन के पिछले न्यूनतम वनडे स्कोर से कम स्कोर में सिमट गयी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement