पीएम मोदी से मिलने वालों में शामिल रहा बांगर का छोरा मनु
07:56 AM Nov 04, 2023 IST
चीन में आयोजित एशियाई खेलों में पदक विजेता दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदीसे मिले। इनमें कांस्य पदक विजेता मनु भी शामिल रहा। -निस
Advertisement
उचाना, 3 नवंबर (निस)
चीन में हुए पैरा एशियन गेम्स में पदक विजेताओं ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस दौरान मौजूद रहे। चीन में पदक विजेताओं में शामिल बांगर का छोरा मनु भी रहा। शॉटपुट में मनु ने कांस्य पदक जीता था। मनु ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने एक सपने को सच करने वाला रहा। पीएम नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों से रूबरू हुए। उन्होंने पदक जीतने पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
मनु ने बताया कि पैरा एशियन खेल में एफ-37 की कैटगरी में आज तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा शॉटपुट में पदक नहीं जीता। बीए तक पढ़ाई करने वाले मनु को जन्म से ही शरीर में एक तरफ पैरालाइज है। मनु खटकड़ ने बताया कि हॉल में कोच राजेश रोहतक द्वारा अभ्यास करवाया जा रहा था। इससे पहले लखविंद्र नारायणगढ़ के पास भी प्रशिक्षण लिया।
Advertisement
Advertisement