बांगर उत्सव का आने वाले समय में किया जाएगा विस्तार : बीरेंद्र सिंह
उचाना, 8 जनवरी (निस)
गैर राजनीति बांगर उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाने वालों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, सांसद बृजेंद्र सिंह ने मीटिंग की। गैर राजनीति कार्यक्रम में बेहतर खेल, सांस्कृति, प्रदर्शनी, भाषण, बांगर के इतिहास की जानकारी की प्रदर्शनी सहित अन्य प्रतियोगिताओं का बेहतर तरीके से आयोजन करने की सराहना की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि लगातार दूसरी बार गैर राजनीति बांगर उत्सव का आयोजन राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना में हुआ। ये उत्सव आने वाले दिनों में एक पर्व की तरह मनाया जाएगा। गैर राजनीति इस कार्यक्रम को 2025 में नव वर्ष पर विस्तार करते हुए जींद जींद के अलावा कैथल, करनाल, भिवानी, हिसार, फतेहबाद सहित अन्य जिलों की कुछ क्षेत्र जो बांगर में हैं, उनको भी शामिल किया जाएगा। इस कार्यक्रम को विशाल रूप दिया जाएगा ताकि बांगर के लोग इस कार्यक्रम का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि भारतीय गणतंत्र दिवस की शुरुआत 26 जनवरी, 1950 को हुई थी। 26 जनवरी, 2025 को 75 वर्ष पूर्ण होने पर बांगर क्षेत्र के 7500 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने भिन्न-भिन्न क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त की है। इस मौके पर सज्जन सिंह, जुगमिंद्र कोच, कुलदीप काकड़ौद, डॉ. रामचंद्र जांगड़ा, रामचंद्र अत्री, रामफल खटकड़, हरेंद्र सिंह, प्राचार्य आईएस लाखलान, प्रिंसिपल डॉ. बाबा वजराला, सुरेंद्र गर्ग, सुनील देवी सफा खेड़ी, प्रवीण कुमारी, वीना राणा, संतोष बधाना, सुदेश नगूरां, डॉ. प्रीति, सुमेर पालवां, डॉ. राजेश श्योकंद, कुमार अनिल, मंजीत काब्रच्छा मौजूद रहे।