मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बने स्टोक्स ने वनडे से संन्यास का फैसला बदला

03:31 PM Aug 16, 2023 IST
बेन स्टोक्स। -फाइल फोटो
लंदन, 16 अगस्त (एपी)पिछले विश्व कप में इंगलैंड की खिताबी जीत के नायक बेन स्टोक्स ने आगामी विश्व कप खेलने के लिये एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने का अपना फैसला बदल दिया है। स्टोक्स ने तीनों प्रारूपों में खेल पाना मुश्किल होने का हवाला देकर पिछले साल वनडे क्रिकेट छोड़ दिया था। वह इंगलैंड के टेस्ट कप्तान हैं और पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे। अब वह 50 ओवरों का क्रिकेट फिर खेलेंगे। इंगलैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर में चार मैचों की वनडे शृंखला के लिये उन्हें टीम में चुना है। इसी टीम में से भारत में अक्तूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिये खिलाड़ियों के चुने जाने की संभावना है। इंगलैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा,‘बेन स्टोक्स की वापसी से टीम को एक मैच विनर मिलेगा और उनकी नेतृत्व क्षमता भी काम आयेगी। मुझे यकीन है कि दर्शक इससे काफी खुश होंगे।'

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement