‘धर्म के लिए बंदा वीर बैरागी ने दिया था बलिदान’
जींद, 10 जून (हप्र)
बंदा वीर बैरागी के 309वें बलिदान दिवस पर सफीदों रोड स्थित बैरागी धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर 51 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर बैरागी समाज के प्रदेशाध्यक्ष शिव पंवार बैरागी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर शिव पंवार बैरागी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बंदा वीर बैरागी से बड़ा कोई बलिदानी नहीं हुआ। वे अपने सनातन धर्म पर अडिग रहे और सनातन धर्म के लिए खुद को बलिदान कर दिया। उनके बलिदान दिवस पर पूरे प्रदेश में तीन दिन कार्यक्रम होंगे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के हर जिले में बंदा वीर बैरागी के नाम से चौक बनाया जाए। इस मांग का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। प्रत्येक जिले में बनने वाले चौक पर उनकी जीवनी लिखी जाएगी, ताकि उनसे युवा प्रेरणा ले सकें।
उनके बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करके पूरी दुनिया को संदेश देना चाहते हैं कि सनातन धर्म हमें अडिग रहने की प्रेरणा देते हैं। समाज आगे बढ़े, इसके लिए रोडमैप तैयार किया गया है। जल्द ही इसके बारे में प्रदेशभर में प्रचार कर जानकारी देंगे। प्रदेश सरकार भी समाज के साथ है। जो भी मांग सरकार के समक्ष रखते हैं, वो पूरी होती हैं। रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यअतिथि रुद्राक्ष मिड्ढा ने शिरकत की। इस अवसर पर मंत्री कृष्ण बेदी बेटे करण प्रताप सिंह, कैप्टन योगेश बैरागी और प्रधान बैरागी समाज शिव पंवार उपस्थित रहे।
इस मौके पर वरिष्ठ उप प्रधान कृष्ण पावटी, सुरेंद्र बैरागी, महासचिव ओमप्रकाश, पूर्व प्रधान शेर सिंह, राजबीर डागर, रणबीर अहिरका उपस्थित रहे।